सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान- उत्तराखंड के 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने राज्य की अमूल्य विरासत यानी पर्यटन स्थलों का विकास करने का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने राज्य की अमूल्य विरासत यानी पर्यटन स्थलों का विकास करने का प्लान बनाया है. इसके तहत राज्य में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे. जिसकी योजना बनाने का काम चल रहा है. नए पर्यटक स्थलों की मदद से रावत सरकार उत्तराखंड की छिपी खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश करने के साथ ही रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना चाहती है. हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनीं ‘उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री’
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा “पर्यटन स्थल हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सभ्यताओं के प्रतीक तथा हमारी पहचान हैं और देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है.” सीएम रावत ने आज (25 जनवरी) राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है और कहा “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सभी पर्यटकों का विविधताओं भरे राज्य देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक अभिनंदन है. आइये, हम राज्य के पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संकल्प लें.”
उन्होंने कहा “दिव्यता एवं आध्यात्मिक अनुभूति के केंद्र उत्तराखंड में पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए यहां 13 जिलों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना संचालित की जा रही है ताकि राज्य की छिपी खूबसूरती दुनिया के सामने आ सके.”
उल्लेखनीय है कि पर्यटन को गति देने के राज्य सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर आते हैं. पर्यटन प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य जरिया है. जिस वजह से राज्य सरकार पर्यटन स्थलों के विकास का पूरा प्रयास कर रही है.