पीयूष गोयल पुराना VIDEO हुआ VIRAL ने कहा रोज सुबह बोलता हूं- ‘’ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह’’
रेल मंत्री पीयूष गोयल इस वीडियो में साफ कहते नजर आ रहे हैं कि, मैंने जफर भाई से परमिशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था जब हम छोटे थे. वो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह.
रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेल मंत्री पीयूष गोयल कहते नजर आ रहे हैं कि जब रोज वे सुबह पूजा करते हैं तो उस समय वे भगवान के मन्त्र के साथ "ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह" का उद्घोष करते हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल का यह वीडियो तकरीबन 56 सकेंड का है. यह वीडियो एक कार्यक्रम के दौरान का है जहां रेल मंत्री पीयूष गोयल को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.
रेल मंत्री पीयूष गोयल इस वीडियो में साफ कहते नजर आ रहे हैं कि, मैंने जफर भाई से परमिशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था जब हम छोटे थे. वो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह.
यह भी पढ़ें:- कैराना के एसपी विधायक नाहिद हसन ने की अपील, कहा- BJP से जुड़े दुकानदारों से न खरीदें सामान, VIDEO
बता दें कि वीडियो काफी पुराना माना जा रहा है. क्योंकि वीडियो देखने पर नजर आता है कि मंच पर लगे बैनर पर लगे पोस्टर पर कार्यक्रम का नाम ‘तालीम की ताकत’ है. उसके आगे जो तारीख लिखी है उसमें 28 जनवरी 2016 है.