मोदी सरकार ने दी फिर आम जनता को राहत, शुक्रवार को भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: देश में तेल कि कीमतों में गिरावट जारी है. जी हां शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल फिर से सस्ता हुआ है. आज प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 16 से 17 पैसे तक सस्ता हुआ है. वहीं नवंबर महीने में अब तक सभी महानगरों में पेट्रोल लगभग 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.70 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है.

देश कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 77.10 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गुरूवार को इसका दाम 77.28 रुपये प्रति लीटर था. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 71.93 रुपये है. जबकि बुधवार को इसका दाम 72.09 रुपये प्रति लीटर था. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: 17 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

वहीं देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 82.62 रुपये प्रति लीटर है. जबकि गुरूवार को इसके दाम 82.80 रुपये प्रति लीटर थे. जबकि आज मुंबई में डीजल 75.36 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि गुरूवार को इसके दाम 75.53 रुपये प्रति लीटर थे.

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है इस कारण भारतीय तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर रही है.