पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े आज, आम आदमी को मिली थोड़ी राहत

ईंधन की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज विराम लगा है. चूंकि यह कितने समय तक रहने वाला है इस बात की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन आज का दिन आम जनता के लिए थोड़ा राहत भरा है. देश भर में पेट्रोल-डीजल कल यानी मंगलवार की कीमत पर ही मिल रहा है. बुधवार के दिन पेट्रोल की कीमत 82.16 प्रति लीटर है. इसी के साथ 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ डीजल की कीमत 73.87 प्रति लीटर है.

सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.06 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.78 प्रति लीटर थी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ शहर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 और डीजल की कीमत 78. 42 प्रति लीटर हो गई है. वहीं महाराष्ट्र के ही परभणी जिले में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 91.29 रुपए देने पड़ रहे हैं.

ईंधन की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है.

Share Now

\