पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा, उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल में 0.17 पैसे की बढ़ोतरी होने पर उसकी कीमत 70.72 रुपये लीटर हुई थी....
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल में 0.17 पैसे की बढ़ोतरी होने पर उसकी कीमत 70.72 रुपये लीटर हुई थी. जबकि डीजल में 0.19 पैसे की करने के 65.16 रूपये लीटर बेचा गया.
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धी हो रही है. इनके बढ़ते दामों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बाद से ही तेल कम्पनियां यह बढ़ोतरी कर रही हैं.
आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम में 0.23 पैसे की बढ़ोतरी करने पर इसकी कीमत 70.95 रूपये प्रति लीटर हुई है. जबकि डीजल के दाम में 0.29 का इजाफा करने पर इसकी कीमत 65.45 रूपये लीटर हुई है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में आज फिर आई हल्की उछाल, जानें क्या है आपके शहर के दाम
इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 0.23 पैसे की बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल का दाम 76.58 रुपये प्रति लीटर हुआ है. जबकि डीजल की कीमत में 0.31 पैसे की बढ़ोतरी पर इसकी कीमत 68.53 रूपये लीटर हो चुकी है.