नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम आज फिर से बढ़ गया. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 14 पैसे और डीज़ल प्रति लीटर 15 पैसे महंगा हुआ है. जिसके कारण दिल्ली में पेट्रोल अब 78.05 रु और डीज़ल 69.61 रु प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम में अब तक का सबसे ज्यादा इजाफा माना जा रहा है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में डीजल की कीमत 73.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि इससे पहले 29 मई को डीजल की कीमत 69.31 रुपए प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी.
वहीं बात करें सोमवार की तो भारतीय तेल निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 69.46 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को डीजल की कीमत 69.32 रुपये थी. कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 72.31 रुपये और 73.38 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि रविवार को इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 72.16 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर थी.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो सोमवार को डीजल की कीमत सोमवार को 73.76 रुपये प्रति लीटर रही, जो 29 मई के सर्वोच्च स्तर 73.79 रुपये प्रति लीटर से मात्र पांच पैसे कम थी. रविवार को मुंबई में डीजल की कीमत 73.59 रुपये प्रति लीटर थी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल अपने सर्वोच्च स्तर पर 29 मई को था, जब यह इन शहरों में क्रमश: 78.43 रुपये, 81.06 रुपये, 86.24 रुपये और 81.43 रुपये प्रति लीटर पर बिका था.