दिल्ली में शुक्रवार को आम जनता को बड़ी राहत मिली हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई. राज्य संचालित तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने आज यानी 15 मार्च सुबह 6 बजे से ईंधन की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की है. मई 2022 के बाद यह पहली बार है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की गई हैं और यह 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आई हैं. एक बाइकर ने बताया कि इसके दाम घटने से सभी लोगों को अब फायदा होगा. मैं तो रोज पेट्रोल डलवाता हूं तो मेरे लिए ये अच्छा है. ये सरकार की ओर हमें बड़ी राहत मिली है.
#WATCH | Petrol and diesel prices slashed by Rs 2 per litre.
A biker in Delhi says, "It is good that govt has reduced the rates. People will definitely benefit from it..." pic.twitter.com/sD9xajcTPM
— ANI (@ANI) March 15, 2024













QuickLY