नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला अभी जारी है. तेल कंपनियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 14 पैसे और डीजल पर 9 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.42 रूपये प्रति लीटर और डीजल 73.07 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 83.92 रूपये प्रति लीटर और डीजल 76.57 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.56 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.16 रूपये प्रति लीटर थी. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.06 पैसे और डीजल की कीमत 76.67 रूपये प्रति लीटर थी. यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: भारत के कड़े रुख के बाद माना अमेरिका, ईरान से तेल खरीदने की दी छूट
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 78.42 per litre (decrease by Rs 0.14) and Rs 73.07 per litre (decrease by Rs 0.9), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.92 per litre (decrease by Rs 0.14) and Rs 76.57 per litre (decrease by Rs 0.10), respectively. pic.twitter.com/d7pahJGtWy
— ANI (@ANI) November 6, 2018
भारत को ईरान से तेल खरीदने की छूट
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक ने सोमवार को भारत को प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की. माइक पोम्पियो ने कहा अमेरिका ने भारत, चीन और जापान को ईरान से तेल आयात करने की छूट दे दी है. उन्होंने बताया कि ईरान के पेट्रोलियम और बैंकिंग सेक्टर पर अमेरिकी प्रतिबंध सोमवार से लागू हो गए है. ये ईरान पर लगे अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध हैं. उम्मीद है कि इस प्रतिबंध से ईरान सरकार के बर्ताव में बदलाव आएगा.