नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार यानि आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है. जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा डीजल में भी 12 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल का दाम 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
इससे पहले बीते शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि बीते गुरुवार को डीजल और पेट्रोल दोनों के दाम सस्ते हुए थे. आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल का दाम 88.51 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर है.
इसके अलावा कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.43 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 78.26 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 82.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.24 रुपये प्रति लीटर है.
Delhi: Petrol and diesel prices at Rs 81.86/litre (decrease by Rs 0.13) and Rs 72.93/litre (decrease by Rs 0.12), respectively today. pic.twitter.com/NwjxHLUDxI
— ANI (@ANI) September 12, 2020
गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 80.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.40 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल का दाम 82.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 73.14 रुपये प्रति लीटर है. पटना (Patna) में पेट्रोल 84.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.18 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 89.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.93 रुपये प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अगस्त में पामतेल का आयात 13.86 प्रतिशत घटकर 7.34 लाख टन पर
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के डेली का भाव जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.