छह दिन बाद लगा पेट्रोल और डीजल की महंगाई पर विराम, जानें अपने शहर के दाम
पट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की महंगाई पर छह दिन बाद बुधवार को एक बार फिर विराम लग गया. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं.
नई दिल्ली: पट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की महंगाई पर छह दिन बाद बुधवार को एक बार फिर विराम लग गया. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली समेत चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया है.
दिल्ली (Delhi), कोलकाता, मुंबई (Mumbai) और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 71 रुपये, 73.11 रुपये, 76.64 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी क्रमश: 66.17 रुपये और 67.95 रुपये प्रति लीटर, 69.30 रुपये और 69.91 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रहीं.
यह भी पढ़ें: सोमवार को पेट्रोल और डीजल केदामों में वृद्धि, जानें आपके शहर के रेट
इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में नौ पैसे, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जबकि डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में छह पैसे और मुंबई व चेन्नई में सात पैसे की वृद्धि की गई थी. पिछले छह दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 67 पैसे लीटर महंगा हुआ जबकि डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई.