Petrol and Diesel Price 26th June: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल की कीमत में दो फीसदी की तेजी दर्ज

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बुधवार को स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में डेढ़ से दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

Petrol and Diesel Price 26th June : पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में लगातार दूसरे दिन बुधवार को स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में डेढ़ से दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से भारत में पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इजाफा होता है क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है.

अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने और खाड़ी क्षेत्र में जारी तनाव के कारण कच्चे तेल में तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: क्रमश: 70.05 रुपये, 72.31 रुपये, 75.75 रुपये और 72.77 रुपये प्रति लीटर रहे.

यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price 24th June: पेट्रोल और डीजल की कीमत में दुसरे दिन आई उछाल, जानें अपने प्रमुख शहरों के दाम

चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 63.90 रुपये, 65.82 रुपये, 66.99 रुपये और 67.59 रुपये प्रति लीटर रहे. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर र्ब्ेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 65.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट डब्ल्यूटीआई का अगस्त डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

Share Now

\