बेरोजगारी का आलम, माली-धोबी की नौकरी पाने के लिए MBA-MCA, B.Tech वालों ने किया आवेदन

बड़ी-बड़ी डिग्रियां पाएं ये लोग दिल्ली पुलिस में मोची, माली, धोबी, कुक, नाई, बढ़ई, वॉटर कैरियर, सफाई कर्मचारी से लेकर टेलर तक बनने को बेताब हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस के इन पोस्ट्स के लिए योग्यता सिर्फ 10वीं पास की मांगी गई थी.

दिल्ली पुलिस के मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की 707 पोस्ट्स के लिए 7.5 लाख लोगों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले लोगों में बीटेक, एमबीए जैसी प्रफेशनल डिग्री पाए लोग भी शामिल है. बड़ी-बड़ी डिग्रियां पाएं ये लोग दिल्ली पुलिस में मोची, माली, धोबी, कुक, नाई, बढ़ई, वॉटर कैरियर, सफाई कर्मचारी से लेकर टेलर तक बनने को बेताब हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस के इन पोस्ट्स के लिए योग्यता सिर्फ 10वीं पास की मांगी गई थी. 17 दिसंबर से 9 जनवरी तक अलग-अलग चरणों में लिखित परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद ट्रेड टेस्ट होगा.

इन 707 पदों को भरने के लिए सिलेक्शन का यह पहला चरण है. इन पदों के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल से लेकर पंजाब, जम्मू-कश्मीर तक से आवेदन पहुंचे हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, एमएससी, एमए तक की डिग्री हासिल कर चुके लोगों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले लोगों में 1200 के आसपास एमबीए डिग्री धारी हैं जबकि करीब 360 बीटेक वाले आवेदक हैं. इसी तरह तीन लाख से अधिक एमए, एमएससी डिग्री वाले हैं

पुलिस में विभिन्न पदों के लिए एक ही लिखित परीक्षा करवाई जा रही है. इस लिखित परीक्षा का समय 90 मिनट है, जिसमें परीक्षार्थी को 100 प्रश्न हल करने होंगे. हर एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है. ट्रेड टेस्ट 20 अंकों का होगा जिसमें से 10 अंक या उससे अधिक पाने वाले को ही पास घोषित किया जाएगा. लिखित एग्जाम के बाद फिजिकल एग्जाम होगा. उसी के बाद ट्रेड टेस्ट होगा, जो कि संबंधित ट्रेड के मुताबिक रखा जाएगा.

Share Now

\