अंधविश्वास: अस्पताल में प्रेत आत्माओं की शांति के लिए किया गया तंत्र-मंत्र, हाथों में तलवार लेकर आत्मा लेने पहुंचे परिजन- देखें Video

अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जिला अस्पताल में मृतक के परिजन आत्मा की शांति के लिए अस्पताल में झाड़फूंक व टोटका करते दिखाई दे रहे हैं. टोटका करने के दौरान काफी लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई. टोटका करने वाले तलवार भी साथ लाए थे.

अस्पताल में प्रेत आत्माओं की शांति के लिए किया गया तंत्र-मंत्र (Photo Credits: Video grab)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के जिला अस्पताल में अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां आत्मा की शांति के लिए अस्पताल में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र किया गया. अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें जिला अस्पताल में मृतक के परिजन आत्मा की शांति के लिए अस्पताल में झाड़फूंक व टोटका करते दिखाई दे रहे हैं. टोटका करने के दौरान काफी लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई. टोटका करने वाले तलवार भी साथ लाए थे.

टोटका करने के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने भी इन लोगों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. काफी देर तक जिला अस्पताल में टोटके और तंत्र-मंत्र चलता रहा. लोगों ने इसे आदिवासी परंपरा का हिस्सा बताया. वहीं, अस्पताल प्रशासन चुप-चाप इस अंधविश्वास को देखता रहा और रोकने की जहमत नहीं उठाई.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास में मां बाप ने चढ़ाई बेटी की बलि, मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

आत्मा की शांति के नाम पर कुछ लोग जिला अस्पताल में ड्रेसिंग रूम में आए. उनके हाथों में तलवारें थी, साथ ही वे मंत्रोच्चर करते दिखाई दिए. उनका कहना था कि हम यहां आत्मा लेने आए है. कुछ देर तक यह सब करने के बाद ये लोग अपने घर चले गए.

Share Now

\