आरे कॉलोनी में वृक्षों की हो रही है कटाई, एक्टिविस्ट ने धारा 144 क्षेत्र में जाकर पेड़ को लगाया गले
महाराष्ट्र के मुंबई सबअर्बन स्थित आरे कॉलोनी में मेट्रो-रेल प्रोजेक्ट साइट के लिए काटे जा रहे पेड़ों को लेकर शिवसेना, पर्यावरणविद के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई सबअर्बन (Mumbai Suburban) स्थित आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में मेट्रो-रेल प्रोजेक्ट साइट के लिए काटे जा रहे पेड़ों को लेकर शिवसेना, पर्यावरणविद के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में ANI न्यूज एजेंसी के ट्वीट के अनुसार एक एक्टिविस्ट को मरोल मरोसी रोड से आरे फॉरेस्ट में प्रवेश कर एक पेड़ को गले लगाते देखा गया जहां धारा 144 लगाई गई है.
ज्ञात हो कि आरे कॉलोनी में मेट्रो-रेल परियोजना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी है. धारा 144 लागू होने के बाद मरोल मरोसी रोड से आरे कॉलोनी में जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं पुलिस ने अब तक इस क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे 60 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है. यह भी पढ़ें- Aarey Colony: कांग्रेस और एनसीपी ने आरे में पेड़ों की कटाई को लेकर शिवसेना-बीजेपी को घेरा, पूछा- कहां गए फर्जी प्रेमी
वहीं आरे कॉलोनी में वृक्षों की हो रही कटाई पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करते हुए अपना विरोध जताया है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि, 'केंद्र सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अस्तित्व में आने या प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बात करने का कोई अर्थ नहीं है, जब मुंबई मेट्रो के तृतीय परियोजना के तहत आरे कॉलोनी के निकट के क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है. मेट्रो द्वारा इसे अहम की लड़ाई बनाना केंद्र सरकार के उद्देश्य को पूरी तरह से नष्ट कर रही है.
वहीं पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की आलोचना करते हुए दावा किया कि अब तक लगभग 200 पेड़ काटे जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मेट्रो निगम दस अक्टूबर से पहले काम खत्म करना चाहता है. इसी दिन राष्ट्रीय हरित अधिकरण में मामले की सुनवाई होनी है.