COVID-19 Vaccination: कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, टीका लगवाने के लिए कोरोना अस्पतालों में पहुंच रहे हैं लोग (See Photos)

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. पीएम मोदी द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाए जाने के बाद दूसरे चरण के देशव्यापी वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगाने के लिए देश के विभिन्न अस्पतालों में लोग पहुंच रहे हैं. देश के विभिन्न आरोग्य केंद्रों से लोगों वैक्सीनेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण (Photo Credits: ANI)

COVID-19 Vaccination: देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जारी जंग के तहत वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है. जी हां, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली के एम्स में कोविड-19 (COVID-19) का पहला टीका लगवाया है. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. पीएम मोदी द्वारा कोविड-19 का टीका लगवाए जाने के बाद दूसरे चरण के देशव्यापी वैक्सीनेशन (Nationwide Vaccination) के दौरान टीका लगाने के लिए देश के विभिन्न अस्पतालों में लोग पहुंच रहे हैं. देश के विभिन्न आरोग्य केंद्रों से लोगों के वैक्सीनेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

मध्य प्रदेश स्थित भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. जहां 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन

वहीं महाराष्ट्र के मुंबई स्थित बीकेसी जंबो कोविड-19 सेंटर पर 60 साल से अधिक उम्र और 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोरबिडिटी वाले लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा रही है. यहां करीब 15 वैक्सीनेशन बुथ हैं, जहां 2500 लोगों की टीका लगाने की तैयारी है.

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन 

उधर, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में वैक्सीन लगाई जा रही है. फिलहाल तीन अस्पतालों में लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं और जल्द ही इसकी शुरुआत ज्यादा केंद्रों पर की जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंचकर वहां चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया. यह भी पढ़ें: 2nd Phase of COVID-19 Vaccination: आज से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें अहम बातें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अस्पताल का निरीक्षण

राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज से वरिष्ठ नागरिकों 45 साल से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. 192 अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए करीब 300 सेंटर बनाए गए हैं और हफ्ते में 6 दिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन मुफ्त है.

राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दूसरे चरण के टीकाकारण अभियान के तहत कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए Co-WIN प्लेटफॉर्म के जरिए लोग रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुकिंग करा सकते हैं. दरअसल, कोविन प्लेटफॉर्म को COVID-19 वैक्सीन वितरण की समय-निगरानी करने के लिए बनाया गया है. सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन में करीब 27 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई और सीजीएचएस के तहत 687 अस्पतालों के तहत लगभग 10,000 अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) के रूप में उपयोग किया जा सकता है.

Share Now

\