बिहार के भोजपुर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कई नेताओं से जुड़े हैं तार

बिहार के आरा जिले में एक नाबालिग बच्ची ने सेक्स रैकेट का सनसनी खेज खुलासा किया है. इस खुलासे में कुछ राजनेताओं की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है. नाबालिग बच्ची ने सोमवार 22 जुलाई को कोर्ट में कहा कि, 'मुझे रात में विधायक के पास भेजा जाता था, हालांकि बयान में बच्ची ने किसी का नाम नहीं लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

बिहार के आरा जिले में एक नाबालिग बच्ची ने सेक्स रैकेट का सनसनी खेज खुलासा किया है. इस खुलासे में कुछ राजनेताओं की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है. नाबालिग बच्ची ने सोमवार 22 जुलाई को कोर्ट में कहा कि, 'मुझे रात में विधायक के पास भेजा जाता था, हालांकि बयान में बच्ची ने किसी का नाम नहीं लिया. बता दें कि दो दिन पहले इस नाबालिग बच्ची के जरिए ही आरा जिले में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ. नाबालिग लड़की ने अपने बयान में बताया कि लड़कियों को आरा के एक इंजिनियर के घर पर रखा जाता था और वहां से होटलों तक पहुंचाया जाता था. इस सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड संजय पासवान अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

आरा सेक्स रैकेट का मामला हाई-प्रोफाइल हो चुका है. सेक्स रैकेट चलाने वाली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गोरखधंधे में लाली नाम की महिला मासूम बच्चियों को फंसाने का काम करती थी. अपने जाल में फंसाने के बाद लाली उन्हें अनीता तक पहुंचाती थी. नाबालिग बच्ची को लाली ने ही अनीता तक पहुंचाया था. ये बात पुलिस के चंगुल में कैद अनिता ने बयान में बताया है. लाली और अनीता नाबालिग को लेकर दो दिन बाद लखनऊ के रिंकू के पास गईं. दो-तीन दिन बाद तीनों पटना आ गईं. पुलिस लाली और लखनऊ के रिंकू की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: नोएडा सेक्टर 18 में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, स्पॉ सेंटर से 25 महिलाएं और 10 पुरुष गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर बिहार के एक बड़े राजनीतिक दल के एक विधायक का नाम वायरल हो रहा है. इस प्रकरण में भोजपुर जिले के एक विधायक का नाम सामने आ रहा है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. खबरों के अनुसार पुलिस नाबालिग बच्ची को लेकर भोजपुर विधायक के फ्लैट पर जा सकती है ताकि विधायक की पहचान की जा सके.

Share Now

\