महामारी ने डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाया, आरबीआई इंडेक्स में 30 फिसदी की बढ़ोतरी
कोविड-19 महामारी और इससे जुड़ी पाबंदियों ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है. ऑनलाइन भुगतान माध्यम को तेजी से अपनाने का एक संकेतक भारतीय रिजर्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक है.
मुंबई, 29 जुलाई : कोविड-19 महामारी और इससे जुड़ी पाबंदियों ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया है. ऑनलाइन भुगतान माध्यम को तेजी से अपनाने का एक संकेतक भारतीय रिजर्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक है. पिछले कुछ वर्षों में मध्यम गति से आगे बढ़ने के बाद, मार्च 2020 और मार्च 2021 के बीच सूचकांक में 30 प्रतिशत की तेजी से उछाल आया है. महामारी एक कारण है, जिसकी वजह से लोग डिजिटल भुगतान तंत्र को तेजी से पसंद कर रहे हैं. लेकिन डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे में सुधार ने भी इस अडॉप्शन को आगे बढ़ाया है.
आरबीआई ने पहले मार्च 2018 के साथ एक समग्र भारतीय रिजर्व बैंक - डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) के निर्माण की घोषणा की थी, जो देश भर में भुगतानों के डिजिटलीकरण का आधार था. शीर्ष बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई-डीपीआई सूचकांक ने हाल के वर्षों में देश भर में तेजी से अडॉप्शन और डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाने का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांक में महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रदर्शन किया है. यह भी पढ़ें : Aadhar Card बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विधायकों के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल, दो गिरफ्तार
मार्च 2018 से शुरू होकर, मार्च 2019 में सूचकांक 153.47, सितंबर 2019 में 173.49 मार्च 2020 में 207.84, सितंबर 2020 में 217.74 और मार्च 2021 में बढ़कर 270.59 हो गया.