कश्मीर को लेकर अफवाह फैला रहा था पाकिस्तान का पत्रकार, CRPF और राज्य पुलिस ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
सीआरपीएफ ने अफवाह फैला रहे पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जवाब (File Photo)

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में अफवाहों का बाजार गर्म है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर जमकर घाटी में कथित उपद्रव होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे है. इस क्रम में समाज का आईना कहे जाने वाले कुछ पाकिस्तानी पत्रकार भी शामिल है. ऐसे ही एक पत्रकार को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करारा जवाब दिया है.

पाकिस्तान के एक और पत्रकार वजाहत एस खान ने दावा किया कि कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षाबलों के बीच दरार आ रह है. खान ने अपने ट्विटर पर लिख कि एक मुस्लिम कश्मीरी पुलिसकर्मी ने पांच सीआरपीएफ कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने एक गर्भवती महिला को कर्फ्यू होने के कारण अस्पताल जाने से रोका था.

सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी पत्रकार का फ़ौरन जवाब दिया और ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया. सीआरपीएफ ने ट्वीट कर कहा यह दुर्भावनापूर्ण दावा बिल्कुल निराधार और झूठा है. हमेशा की तरह, भारत के सभी सुरक्षाबल समन्वय और खुशमिजाजी के साथ काम कर रहे हैं. हमारी वर्दी का रंग अलग होने पर भी देशभक्ति और हमारा तिरंगा सदा हमारे दिल और अस्तित्व के मूल में है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी पत्रकार को इस घिनौने ट्विट के लिए कड़ी फटकार लगाई है. और आगे की कार्रवाई के लिए ट्विटर सपोर्ट (TwitterSupport) में शिकायत दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़े- कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद एक्शन में मोदी सरकार, 24 खूंखार कैदियों को लखनऊ जेल में किया शिफ्ट

जम्मू एवं कश्मीर के लोग राज्य का विशेष दर्जा हटने के बाद भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सोमवार को पहली ईद मना रहे हैं. राज की मस्जिदों में ईद-अल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर 10,000 से ज्यादा लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपुर के निवासियों ने नमाज अदा करने के बाद मिठाइयां बांटी. राज्यभर में अब तक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.