जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यह लगातार छठा दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, '' आज दोपहर करीब सवा तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एलओसी के पास बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन कर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, क्रॉस फायरिंग में एक जवान शहीद- दो घायल

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान की ओर से राजौरी और पुंछ जिलों में मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को भी गोलीबारी की गई थी.

Share Now

\