पाक आर्मी की एक और नौटंकी, पीओके से नियंत्रण रेखा तक कल निकालेगी मार्च- सेना हाई अलर्ट पर
दुनियाभर में कश्मीर मसले को लेकर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब नई चाल चल रहा है. भारतीय सेना ने गुरुवार को पाकिस्तान की आर्मी की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में कश्मीर (Kashmir) मसले को लेकर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अब नई चाल चल रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) ने गुरुवार को पाकिस्तान की आर्मी (PAK Army) की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि पाक आर्मी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव पैदा करने के लिए शुक्रवार को मार्च करने वाली है. इसमें पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की जनता को भी शामिल करने की योजना है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी आर्मी आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के भारत के फैसले के विरोध में 4 अक्टूबर को कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर पीओके के स्थानीय लोगों की मदद से मार्च निकालने की तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि भारतीय इस मार्च कार्यक्रम को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को रद्द कर दिया था. साथ ही, राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया. जो 31 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा. इस वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसे वह इंटरनेशनल मुद्दे बनाना चाहता है. संयुक्त राष्ट्र से लेकर हर अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराना खान इसे उठाना चाहा लेकिन उसे हर जगह मायूसी ही हाथ लगी है.
उधर, पाकिस्तान ने अपने 'संयुक्त राष्ट्र कश्मीर मिशन' को लेकर खुद अपनी पीठ ठोंकी है. उसका मानना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र कश्मीर मिशन को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, उन सभी को हासिल कर लिया गया है.