इमरान के आने के बाद भी नहीं बदली पाक सेना की ‘नापाक’ सोच
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. भले ही देश में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) सरकार बदलने वाली है लेकिन पाकिस्तानी सेना की सोच अभी भी वहीं है.
श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. भले ही देश में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) सरकार बदलने वाली है लेकिन पाकिस्तानी सेना की सोच अभी भी वहीं है. दरअसल पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के सुलह के दावों के बावजूद पाकिस्तान रेंजर्स ने सीजफायर तोड़ लगभग तीन घंटे तक जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की. जिसका भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब दिया है.
सेना के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान आर्मी आतंकियों के साथ हथियारों को भारत की सीमा में पहुचाने के लिए युद्धविराम का उलंघन कर रही है. वहीं सेना ने भी बराबर जवाब देते हुए कई साजिशों को नाकाम किया है. नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवान के दाएं पैर में गोली लगने के बाद उपचार के लिए राजोरी भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम सात बजे से शुरू हुई पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी रात दस बजे तक जारी रही. सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लें सकते है. इमरान ने आम चुनावों में जीत के बाद पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा था कि वह भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार चाहेगी कि दोनों पक्षों के नेता कश्मीर सहित सभी अहम मसले बातचीत के जरिए सुलझाएं.
पीटीआई के प्रमुख इमरान ने इस बात पर जोर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म होना चाहिए. लेकिन भावी प्रधानमंत्री के दावों के बावजूद भी पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है.