करतारपुर कॉरिडोर: जब अचानक लोगों से इमरान खान ने पूछा, हमारा सिद्धू किधर है, वो आ गया..वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले पंजाब प्रांत स्थित करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. उसी समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इमरान खान ने सिद्धू के बारे में उस वक्त पूछा था जब वे बस में सवार होकर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन स्थल पर जाने के लिए जा रहे थे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वहां खड़े लोगों से इमरान खान पूछ रहे हैं कि हमारा सिद्धू किधर है? (Hamaara Sidhu Kidhar Hai) मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू, उनके इस सवाल पर लोगों ने बताया की हां वो आ गए हैं. अगर रोकते तो इंडिया की मीडिया हेडलाइन बना देती. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में पूछा. इमरान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले पंजाब प्रांत स्थित करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. उसी समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इमरान खान ने सिद्धू के बारे में उस वक्त पूछा था जब वे बस में सवार होकर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन स्थल पर जाने के लिए जा रहे थे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वहां खड़े लोगों से इमरान खान पूछ रहे हैं कि हमारा सिद्धू किधर है? (Hamaara Sidhu Kidhar Hai) मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू, उनके इस सवाल पर लोगों ने बताया की हां वो आ गए हैं. अगर रोकते तो इंडिया की मीडिया हेडलाइन बना देती. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में पूछा. इमरान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने इमरान खान की तुलना सिकंदर से करते हुए कहा, एक सिकंदर जिसने डराकर दुनिया जीती थी और इमरान खान साहब आप वह सिकंदर हैं जिसने दिल जीतकर दुनिया जीती है. उन्होंने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से यह काम किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत करते हुए इमरान खान द्वारा लाभ हानी की चिंता किए बिना बड़ा फैसले लेने को लेकर उनका धन्यवाद किया.
बता दें कि इस दौरान इमरान खान के साथ कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना पर विशेष सहायक फिरदौस एवान, सीनेटर जावेद खान, प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जुल्फी बुखारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें:- इमरान खान को पीएम मोदी ने इसलिए कहा ‘थैंक यू’
बता दें कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतापुर कॉरिडोर से होते हुए सीमा पार वहां पहुंचा. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी इस जत्थे का हिस्सा हैं, पाकिस्तान पहुंचकर वहां पीटीवी से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे बड़ा पल बताया और कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि इस नई शुरुआत के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे.