UNHRC की बैठक में पाकिस्तान आज अलापेगा कश्मीर का राग, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने कई देशों से शिकायत की और कई मंच पर भारत के खिलाफ आवाज उठाई. लेकिन उसके हर मंसूबों पर पानी फिर गया. अब एक बार फिर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर का राग अलाप सकता है.

इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits: Facebook/PTI)

जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने कई देशों से शिकायत की और कई मंच पर भारत के खिलाफ आवाज उठाई. लेकिन उसके हर मंसूबों पर पानी फिर गया. अब एक बार फिर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (UNHRC) में जम्मू-कश्मीर का राग अलाप सकता है. जिनेवा में UNHRC का 42वां सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. यहीं आज पाकिस्तान आज बैठक को संबोधित करेगा और उसके भारत जवाब देगा.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस मुद्दे को उठाएंगे. पाक तकरीबन 3 बजे के करीब अपना पक्ष रखने वाला है, जिसका जवाब भारत 7 बजे के करीब देगा. जिसके बाद भारत के सचिव उसका जवाब देंगे. इससे पहले पाक के पीएम इमरान खान ने ट्विटर पर कहा था, अब समय आ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय बलों की ओर से किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अलग राय नहीं रखनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र की बैठक 27 सितंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़ें:- पाक पीएम इमरान खान बोले, CPEC से पाकिस्तान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

पाक का मानवाधिकार आयोग 3 महीने से निष्क्रिय

गौरतलब हो कि पूरी दुनिया के सामने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का रोना रोने वाला पाकिस्तान मानवाधिकारों को लेकर खुद कितना गंभीर है, इसका अंदाज देश के ठप पड़े मानवाधिकार आयोग की दशा से लगाया जा सकता है. डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग बीते तीन महीने से काम नहीं कर रहा है. इसके चेयरमैन और सदस्यों का पद खाली पड़ा है लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.

Share Now

\