सुरक्षाबलों पर फिर सुसाइड अटैक करने की फिराक में है पाकिस्तान के आतंकी ?

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि की खबर आ रही है. किसी गड़बड़ी का आभास होने के बाद सुरक्षाबलों ने फायरिंग भी की है. इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है.

पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद सबके लिए बना खतरा (File Photo)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि की खबर आ रही है. किसी गड़बड़ी का आभास होने के बाद सुरक्षाबलों ने फायरिंग भी की है. इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि पाकिस्‍तान के यहां पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद पुलवामा से बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है. इस बात का खुलासा देश की खुफिया एजेंसियों ने किया हुई.

जानकारी के मुताबिक देश की खुफिया एजेंसियों को आतंकियों के बीच हुई बातचीत का कुछ हिस्सा मिला है. जिसमें आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों पर बड़े आत्‍मघाती हमलें के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते है. इस आत्‍मघाती हमले में आतंकी पुलवामा हमले से ज्यादा आरडीएक्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते है.

खुफिया एजेंसी ने पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों के आका और कश्‍मीर में बैठे आतंकियों के बीच हुई बातचीत को इंटरसेप्‍ट करने के बाद बताया कि यह हमला अगले दो से तीन दिनों के भीतर हो सकता है. खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिला है उसमें जैश आतंकी उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और तंगधार में आईईडी (IED) धमाका करने की साजिश रच रहे है.

यह भी पढ़े- भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन पर लगाया बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों के बीच यह बातचीत 16-17 फरवरी के बीच हुई है. इस हमलें के लिए लोकल कश्मीरियों की भी आतंकी मदद ले सकते है. पाकिस्तानी सीमा पर करीब 21 आतंकी भारत के अंदर घुसने के इंतजार में बैठे है. जिसमें तीन आत्‍मघाती हमलावर भी हैं.

बता दें की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गत 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बस से टकरा दिया था जिससे 40 जवान शहीद हो गये थे जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे.

Share Now

\