भारतीय सेना बोफोर्स तोपों से दे रही है पाकिस्तान को जवाब, घबराए पाक ने PoK में जारी की एडवाइजरी, सेना को किया अलर्ट
भारतीय सेना पाकिस्तानी की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल कर रही है. एलओसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 5 से 7 बैट कमांडो को मार गिराया, जिसके बाद भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया है और उसने पीओके में एडवाइजरी जारी कर सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी बैट कमांडो (Pakistani Bat Commando) को ढेर किए जाने के बाद भारतीय सेना (Indian Army) के एक्शन से पाकिस्तान (Pakistan) घबरा गया है. सेना के एक्शन के बाद घबराए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. बता दें कि एलओसी पर फायरिंग के चलते पाकिस्तान ने सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है. पाकिस्तान ने एलओसी के पास मुजफ्फराबाद में एडवाइजरी जारी करते हुए सेना को अलर्ट पर रखा है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी BAT यानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए एनकाउंटर में 5-7 बैट कमांडो/ आतंकियों को ढेर कर दिया. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को उन आतंकियों के शवों को ले जाने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तान अपने जवानों के शवों को लेने से इनकार कर रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. भारतीय सेना पाकिस्तानी को ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए एलओसी पर बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर रही है. यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा- अपने BAT कमांडो के ले जाए शव, घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए 5-7 आतंकी
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं, जिन्हें खत्म करने के लिए सेना की ओर से बोफोर्स तोपों से गोले दागे गए हैं. गौरतलब है कि भारतीय सेना आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाने के लिए इन तोपों का इस्तेमाल कर रही है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई और बोफोर्स की गरज ने पाकिस्तानी की नींद उड़ा दी है.