नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. हर संभव वह भारत से बदला लेने की कोशिश करेगा. इसके लिए वह साजिश भी रचना शुरू कर दिया है. खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है. उसके अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) और पाकिस्तानी मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) के साथ मिलकर दोनों सुरक्षा बालों के जवानों को मौत की नींद सुलाने के लिए एक बड़ी साजिश रहा रहा है. उस साजिश के तहत वह सुरक्षा बल के जवानों के खाद सामग्री में जहर मिलाना चाहता है. खुफिया विभाग के इस खुलासे के बाद सुरक्षा बल के जवानों के खाने पीने के सामानों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार भारत के सुरक्षाबलों को सप्लाई की जाने वाली राशन में जहर मिलाने की साजिश का खुलासा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों के राशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) औ (M) ने जहर मिलाने की साजिश रच रहे है. जिसके खाने से भारी संख्या में जवानों की जान भी जा सकती है. खुफिया विभाग के इस अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर सीआईडी की तरफ से आदेश जारी करते हुए जवानों के मेस को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं सीआईडी की तरफ से यह भी कहा गया है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही जवानों को खाना दिया जाए. यह भी पढ़े:सर्जिकल स्ट्राइक 2 : CRPF जवानों की शहादत का सेना ने लिया बदला, इंडियन एयर फोर्स ने POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को बम से उड़ाया
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवनों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना एयर स्ट्राइक करके के जैश सरगना मसूद अजहर के पाकिस्तान के कालाकोट में बने कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तानी आतंकी संगठन व सेना इसका बदला लेने के लिए बौखलाए हुए ह. पाकिस्तानी वायुसेना 26 फरवरी को इसका बदला भी लेने की कोशिश किया, लेकिन वे भारतीय सीमा पर हमला करते कि भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया.