पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी ने भरे बाजार में महिला को गलत तरीके से छुआ

पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी पर एक महिला ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना के बाद दोनों को सरोजनी नगर थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान उसने महिला से माफी मांग ली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक कर्मचारी पर एक महिला ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना के बाद दोनों को सरोजनी नगर थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान उसने महिला से माफी मांग ली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

घटना रविवार की है जब महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा कि पाक कर्मचारी ने उसे बाजार में गलत तरीके से छुआ. हालांकि, पाक कर्मचारी ने महिला के आरोपों को खारिज किया है.

कर्मचारी ने कहा कि बाजार में भारी भीड़ होने की वजह से गलती से उसका हाथ महिला को स्पर्श कर गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी ने महिला से माफी मांगी जिसके बाद मामला सुलझ गया है. ऐसी खबरें थीं कि कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है जिससे पुलिस ने इनकार किया है.

Share Now

\