वॉशिंगटन (अमेरिका), 15 मई: भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद अमेरिका के एक पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान की हालत पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि "भारत के हमले के बाद पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह अपनी दुम दबाकर भाग गया."
माइकल रुबिन, जो इस समय अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट में वरिष्ठ विश्लेषक हैं, ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को बुरी तरह नाकाम कर दिया.
क्या कहा माइकल रुबिन ने?
रुबिन ने कहा, "भारत ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर जीत हासिल की है. पाकिस्तान अब दुनिया की नजरों में आतंकियों का संरक्षक बनकर सामने आया है." उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के आतंकी शामिल थे.
पाकिस्तान की 'नाकाम' प्रतिक्रिया
हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलेबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एयरबेस, रडार सिस्टम और कम्युनिकेशन सेंटर को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम के लिए गुहार लगाई.
“भारत के साथ झड़प में पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह भाग गया”
◆ पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा #MichaelRubin | Michael Rubin | #Pakistan | pic.twitter.com/mxe9C3GNPW
— News24 (@news24tvchannel) May 15, 2025
रुबिन ने चुटकी लेते हुए कहा, "पाकिस्तानी सेना हमेशा यह मान लेती है कि वह जीत गई, भले ही हर युद्ध उसी ने शुरू किया और हार भी उसी की हुई हो. लेकिन इस बार सच्चाई से भागना मुश्किल है."
पाक सेना और ISI की सच्चाई उजागर
रुबिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजे में हिस्सा लेते हैं, तो इससे साफ हो जाता है कि आतंकी और सेना में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा, "अब दुनिया पाकिस्तान से पूछेगी कि वो अपने सिस्टम में फैले सड़ांध को कब साफ करेगा?"
Michael Rubin said India won this both diplomatically and militarily and whole world's attention is now on Pakistan's terrorist sponsorship.
Read: https://t.co/WX5s7PJ6Z4 pic.twitter.com/qZ4rA7nKDI
— Hindustan Times (@htTweets) May 15, 2025
पाक सेना की 'अयोग्यता' पर सवाल
रुबिन ने पाकिस्तानी सेना को "पाकिस्तानी समाज पर एक कैंसर" करार दिया और कहा कि वहां की सेना न केवल अक्षम है, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी खतरा है. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर अपने पद पर बने रहेंगे?
पहलगाम हमला बना कार्रवाई की वजह
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने यह बड़ा एक्शन लिया और आतंक के खिलाफ दो टूक संदेश दिया.
अमेरिका के पूर्व अधिकारी के बयान ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि एक्शन से जवाब देता है. पाकिस्तान की "दुम दबाकर भागने" वाली हालत इस बात का सबूत है कि भारत अब न सिर्फ सैन्य ताकत से मजबूत है, बल्कि कूटनीति के मैदान में भी उसकी स्थिति बेहद मजबूत है.













QuickLY