अपने पाले हुए आतंकियों के खात्मे से झंनाया पाकिस्तान, पुंछ-कृष्णा घाटी में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, मिला मुहतोड़ जवाब
बॉर्डर पर गस्त करते हुए बीएसएफ जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बालाकोट में अपने पाले हुए जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों के अंत से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसलिए हताश पाकिस्तानी सेना लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर रही है. गुरुवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है.

जानकारी के मुताबिक सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने सुबह 6 बजे से पुंछ में फायरिंग शुरू की. वहीं कृष्णा घाटी सेक्टर में भी गोलीबारी की खबर है. हालांकि अभी कुछ समय से सीमा पर दोनों ओर से फायरिंग रुकी हुई है. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार और छोटे हथियारों के हमले का भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है. इसमें पाकिस्तान की कई चौकियों को नुकसान भी पहुंचा हैं.

भारतीय सेना ने हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. राजौरी और पुंछ जिलों में सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. साथ ही प्रशासन ने पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की आशंका से सीमा के आसपास रहने वालों से घरों में ही रहने और बाहर नहीं घूमने को कहा गया है.

यह भी पढ़े- Surgical Strike 2: पाकिस्तान BAT और आतंकियों के साथ मिलकर रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन ऐसे समय में किया है, जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान ने बुधवार को यह दावा करने के बाद कि उसने पाकिस्तानी वायुसीमा क्षेत्र में दो भारतीय लड़ाकू जेट विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमला किया था. 1971 की लड़ाई के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया था.