Pahalgam Terror Attack: भारत के पलटवार के डर से दहशत में पाकिस्तान, मदद के लिए पुरी दुनिया से लगा रहा गुहार
Representational Image | PTI

Pahalgam Terror Attack: 26 लोगों की जान लेने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार से कदम उठाए हैं, उसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. भारत सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कार्रवाई में भी साफ कर चुका है कि अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पहलगाम हमले के तुरंत बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया. सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. यह कदम पाकिस्तान के जवाबी फैसले के बाद उठाया गया.

भारत से डरता है पाकिस्तान... 1993 की CIA रिपोर्ट में पहले ही दी जा चुकी थी आतंकी हमलों की चेतावनी.

दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया. सीमा पर हर रात गोलीबारी हो रही है, जो 2021 की संघर्षविराम संधि का उल्लंघन है. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को जवाब देने की पूरी छूट दे दी है. जिससे पाकिस्तान अधिक डर गया है. भारत के हमले के डर से घबराया पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत इफ्तिखार अहमद ने न्यूयॉर्क में मुस्लिम देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के राजदूतों को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी. अहमद ने भारत की कार्रवाइयों को दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताया है.

Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, बंद किए 1 हजार से ज्यादा मदरसे.

डर के साए में पाकिस्तान: हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के संभावित जवाब से घबराए पाकिस्तान ने हाफिज सईद की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी है. लश्कर-ए-तैयबा का यह संस्थापक और आतंक का बड़ा चेहरा अब अस्थायी उप-जेल में रह रहा है. उसकी सुरक्षा में SSG कमांडो लगाए गए हैं. लाहौर में उसके घर के चारों ओर हाईटेक सीसीटीवी और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पाकिस्तान को डर है कि भारत कहीं सीधा उसके भीतर घुसकर कार्रवाई न कर दे.

पाक मीडिया ने दावा किया कि भारतीय लड़ाकू विमान LoC पार कर गए और पाकिस्तानी वायुसेना ने उन्हें भगा दिया. एक रात 2 बजे सरकार ने चेतावनी भी जारी की कि 24 से 36 घंटे में भारत हमला कर सकता है. हालांकि भारत ने इस पर चुप्पी बनाए रखी. यह चुप्पी पाकिस्तान के लिए और ज्यादा डरावनी साबित हुई. एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा, दिल्ली की चुप्पी शायद तूफान से पहले की शांति है.

POK में बंद हुए मदरसे, स्कूल बने राहत केंद्र

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हालात काफी चिंताजनक हैं: 1000 से अधिक मदरसे बंद कर दिए गए हैं. स्कूलों को अस्थायी राहत कैंप में बदला गया है. बच्चों को आपातकालीन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जैसे फर्स्ट एड, आग बुझाना, स्ट्रेचर पर घायलों को उठाना आदि. ग्रामीण क्षेत्रों में बंकर तैयार किए जा रहे हैं और माता-पिता बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं.

जरूरी सामान का जमावड़ा और आपातकालीन कोष

PoK सरकार ने 13 सीमावर्ती इलाकों में दो महीने का राशन स्टॉक करने के आदेश दिए हैं. 1 अरब पाकिस्तानी रुपये का इमरजेंसी फंड बनाया है ताकि दवाइयों और जरूरी चीजों की सप्लाई बनी रहे. सड़कों को साफ रखने के लिए मशीनरी तैनात की गई है.

सन्नाटे में पाकिस्तान की नीलम घाटी

पाकिस्तान की नीलम घाटी, जो खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता है, अब भूतिया शहर जैसा दिख रहा है. होटल खाली हैं, दुकानें बंद हैं. डर की वजह से पर्यटक लौट गए हैं, भले ही पाकिस्तान सरकार ने कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिया.

अमेरिका का समर्थन भारत के साथ

मेरिका की ओर से लगातार बयान भारत के समर्थन में बयान आ रहे हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने भारत-पाकिस्तान दोनों से बात की है. अमेरिका ने साफ कहा है कि "हम भारत और उसके लोगों के साथ खड़े हैं." साथ ही, पाकिस्तान से उम्मीद जताई है कि वह आतंकियों के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करेगा.