चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- 25 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया कि तेल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार अपने फायदे के लिए कीमतें कम नहीं कर रही.

(Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि तेल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार अपने फायदे के लिए कीमतें कम नहीं कर रही.

चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी. वे पेट्रोल की कीमत एक या दो रुपये कम करके लोगों को धोखा देंगे."

 

चारों महानगरों में मंगलवार को तेल की कीमतों में करीब 30 पैसे की वृद्धि हुई. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.87 प्रति लीटर और मुंबई में 84.70 प्रति लीटर पर पहुंच गया.

चिंदबरम ने कहा, "सरकार को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये का मुनाफा हो रहा है. यह पैसों पर आम उपभोक्ताओं का हक है."

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है और इसके अलावा वह प्रति लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का अतिरिक्त कर भी लगा रही है."

वहीँ अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि सरकार तीन-चार दिनों में देश में तेजी से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगाम लगाने का समाधान निकाल लेगी. शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम पैट्रॉल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. तेल की कीमत पहले से निर्धारित फार्मूले के हिसाब से बढ़ रही हैं. सरकार में जो हमारे लोग हैं वे तीन-चार दिनों में इसका समाधान निकाल लेंगे."

Share Now

\