Coronavirus Cases Update: कर्नाटक में COVID19 से ठीक हुए 6 लाख से अधिक मरीज, राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 7.26 के पार
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरू, 14 अक्टूबर: कर्नाटक में कोविड-19 (COVID19) से रोगियों की रिकवरी छह लाख के आंकड़े को पार कर गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,421 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं इसी अवधि में 8,191 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में मंगलवार को कहा गया, "राज्यभर में सोमवार को 10,421 मरीजों को छुट्टी दी गई, अब तक 6,02,505 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं." लगातार दूसरे दिन दर्ज किए गए 8,191 नए मामले, रिकवर हुए मामलों (10,421) से कम थे. राज्य में कोविड-19 के आंकड़े 7,26,106 हो गए हैं, जिसमें अब तक 1,13,459 सक्रिय मामले शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 87 लोगों की मौत हो गई, दक्षिणी राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,123 हो गई है. बेंगलुरु में भी 4,529 रिकवरी की सूचना मिली है, जिनके साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 2,21,615 हो गई है. वहीं यहां 3,777 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,88,831 तक पहुंच गए हैं, जिसमें 63,789 सक्रिय मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में COVID19 के आकड़े 3.8 करोड़ के पार, 10.83 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से 28 लोगों की मौत के साथ शहर में मरने वालो की संख्या 3,390 हो गई. आईसीयू में भर्ती कुल 919 रोगियों में से 346 मरीज बेंगलुरु के अस्पतालों में, इसके बाद धारवाड़ में 93, बल्लारी में 76, हसन में 49 और कलबुरागी में 41 मरीज हैं. वहीं सोमवार को किए गए 1,06,241 टेस्ट में से 43,023 टेस्ट रैपिड एंटीजन डिटेक्शन और 63,218 आरटी-पीसीआर के माध्यम से किए गए थे.