Opposition MPs Give Notice In RS To Discuss Manipur Violence: विपक्षी सांसदों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया
Photo Credits: ANI

नई दिल्ली, 26 जुलाई:  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों ने बुधवार को मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया अपने नोटिस में, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा: "यह मांग की जाती है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे (मणिपुर) के संबंध में सदन के पटल पर एक बयान दें, जिसके बाद विस्तृत और व्यापक चर्चा होनी चाहिए. यह भी पढ़े: AAP's Raghav Chadha Hits Back At Rajnath Singh: राजनाथ के बयान पर भड़के राघव चड्ढा, बोले- मणिपुर जल रहा

आप सांसद राघव चड्ढा ने भी उच्च सदन में "केंद्र और राज्य सरकारों की विफलता के कारण मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब होने" पर चर्चा करने के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है अपने नोटिस में, चड्ढा ने लिखा: "मणिपुर में हिंसा पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल को निलंबित किया जाय.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा संकट के लिए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है मुख्यमंत्री ने सोमवार को आईएएनएस से कहा था कि उनकी सरकार राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल करने के लिए कदम उठा रही है.