Opposition Meeting: इंडिया गठबंधन की 13 सितंबर को शरद पवार के दिल्ली आवास पर पहली समन्वय समिति की बैठक, सीटों की बंटवारे पर होगी चर्चा

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे पर पहली समन्वय बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी.

Meeting Of Opposition Alliance (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली, 12 सितंबर: भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे पर पहली समन्वय बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इंडिया गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया था. यह भी पढ़ें: Lalu Yadav On PM Modi: लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की सत्ता से विदाई तय

समन्वय समिति में पवार के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जद-यू के लल्लन सिंह, सीपीआई के डी.राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

सीपीआई-एम ने अभी तक समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक में सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले हुई तीन बैठकों के दौरान इंडिया के नेताओं ने आज तक सीट बंटवारे पर एक भी चर्चा नहीं की है.

सूत्र ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा नेताओं के एजेंडे में होगी. सूत्र ने कहा कि इन राज्यों में पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, इस पर विस्तृत चर्चा होगी. साथ ही, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी.

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होगा.

Share Now

\