ISRO RECRUITMENT 2024: युवाओं को ISRO में जॉब करने का मौका, टेक्निशियन असिस्टेंट समेत कई पोस्ट्स पर निकली भर्तियां, जाने डिटेल्स
ISRO में जॉब के लिए रिक्रूटमेंट निकाली है. टेक्निशियन असिस्टेंट से लेकर इंजिनियर के पद पर ये रिक्रूटमेंट होनेवाली है. इसके बारें नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
ISRO RECRUITMENT 2024: ISRO में रिक्रूटमेंट निकाली गई है. टेक्निशियन असिस्टेंट से लेकर इंजिनियर के पद पर ये रिक्रूटमेंट होनेवाली है. इसके बारें नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभिन्न पदों के लिए ये भर्तियां की जानेवाली है. ISRO में मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट इंजिनियर समेत विभिन्न पदों के लिए भर्तियां होगी.
इस नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवारों को 19 तारीख से आवेदन करने होंगे. इसके लिए उम्मीदवार www.isro.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस आवेदन की आखरी तारीख 9 अक्टूबर 2024 है. ये भी पढ़े :CCL Recruitment 2024: परीक्षा दिए बिना मिलेगी सीधे नौकरी, सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के लिए निकाली भर्तियां, जाने डिटेल्स
ISRO की ये रिक्रूटमेंट ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर के लिए की जा रही है. जिन्हें इसरो का अनुभव लेना है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते है. मेडिकल ऑफिसर एसडी, मेडिकल ऑफिसर एससी , साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट , साइंटिफिक असिस्टेंट , टेक्निशियन बी, ड्राक्ट्समॅन बी, असिस्टेंट इन पदों के लिए ये भर्तियां शुरू है. 103 पदों के लिए भर्ती शुरू की जाएगी.
इसरो की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वी पास/आईटीआई/ एम.ई/एम.टेक/एमबीबीएस/एमडी की डिग्री आवश्यक है. इसके लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. इस नौकरी के लिए उम्र की सीमा पद के अनुसार तय की गई है. 28 से लेकर 35 वर्ष के लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.