नई दिल्ली: देश में ऑपरेशन समुद्र सेतु (Operation Samudra Setu) के तहत मालदीव (Maldives) में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए आईएनएस (INS) जलश्वा पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यात्री जल्द ही इस जहाज पर सवार होकर देश के लिए निकलेंगे. इससे पहले शुक्रवार यानि आज बांग्लादेश (Bangladesh) में फसें जम्मू और कश्मीर के छात्रों को ढाका (Dhaka) से वापस देश लाया गया. वतन लौटने के बाद इन स्टूडेंट्स ने भारतीय सरकार (Indian Government) और बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Bangladesh) के प्रति आभार जताया है.
वतन लौटने के पश्चात् एक छात्रा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें भारतीय दूतावास से पूरा सहयोग मिला है. छात्रा ने आगे कहा कि लॉकडाउन में फंसने के दौरान मुझे भारत सरकार, बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास और कॉलेज का पूरा सहयोग मिला. वहीं एक दूसरे छात्र ने कहा कि मैं विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का शुक्रगुजार हूं जो मुसीबत के वक्त पर हमारी मदद के लिए आगे आए हैं, मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
#WATCH Preparations begin on INS Jalashwa to receive Indian nationals who will be evacuated from Maldives under operation. Passengers to board the ship shortly. #SamudraSetu. pic.twitter.com/BmQqmol05E
— ANI (@ANI) May 8, 2020
यह भी पढ़ें- Coronavirus: बांग्लादेश से वतन लौटने के बाद जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने कहा- भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं हम
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 38 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. जबकि 13 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है.