UP में ऑनलाइन धोखाधड़ी से आहत युवक ने खुद को लगाई आग, मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनलाइन धोखाधड़ी से आहत युवक ने शनिवार तड़के खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. गंभीर अवस्था में जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) से आहत युवक ने शनिवार तड़के खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. गंभीर अवस्था में जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बिरनो थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी रवि गुप्ता (25) ने बैंक से 2.5 लाख रुपये का लोन लेकर ऑनलाइन एक पुरानी चारपहिया गाड़ी बुक की थी. लेकिन वह साइबर क्राइम व आनलाइन धोखाधड़ी करने वालों का शिकार हो गया और उसे गाड़ी नहीं मिली. इसको लेकर रवि कई दिनों से तनाव व अवसाद में था.

बताते हैं कि शनिवार तड़के अवसाद में रवि ने खुद का कैरोसीन डाल कर आग लगा ली. उसे गंभीर झुलसी अवस्था में परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Share Now

\