प्याज की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. प्याज की सभी किस्मों का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है.
देशभर में प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही है. प्याज के आसमान छूते दामों से सरकार जनता के निशाने पर है. बाजारों में प्याज 80-90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. प्याज की सभी किस्मों का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Union Ministry of Commerce & Industry) ने रविवार को प्याज की निर्यात नीति में अगले आदेश तक संशोधन कर दिया है. यह फैसला कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए लिया गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, प्याज निर्यात नीति में संशोधन किया गया है और अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया.
प्याज की बढती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में, प्याज की कीमतों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए केंद्र ने कई निर्णय लिए थे. प्रत्यक्ष खुदरा बिक्री के लिए राज्यों को केंद्र के साथ उपलब्ध 35,000 टन के स्टॉक का उपयोग करने को कहा गया था.
प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक-
प्याज की कीमतों से दिल्ली वासियों को राहत देने के लिए सूबे केजरीवाल सरकार ऐलान किया था कि शनिवार से शहर में मोबाइल वैन व राशन की दुकानों के जरिए प्याज की बिक्री 23.90 रुपये किलो की दर से की जाएगी. केंद्र सरकार ने भी राज्यों को प्याज की तत्काल और पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया है. राज्यों से कहा गया है कि अगर वे किसी तरह की कमी का सामना कर रहे हैं तो अपनी जरूरतों की जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को भेजें.