Jammu and Kashmir: बडगाम में सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन खत्म, मारा गया एक आतंकी
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बडगाम (Budgam) के कावोसा खलीसा (Kawoosa Khalisa) इलाके में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में एक आतंकी मार गिराया है. भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बडगाम (Budgam) के कावोसा खलीसा (Kawoosa Khalisa) इलाके में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में एक आतंकी मार गिराया है. भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में सुरक्षा बलों को मिला IED, बम निरोधक दस्ता से किया गया निष्क्रिय
भारतीय सेना ने बताया कि बीते सोमवार को आतंकी सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश में सुकनग नाला (Suknag Nala) में कूद गया. जवानों की जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकी को गर्दन पर चोट लगी थी. आतंकी का शव आज सुबह सुरक्षाबलों ने नाले से बरामद किया है. जिसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन खत्म हो गया है.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक जिले के कवूसा इलाके में आतंकियों के होने की पुख्ता सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों को नजदीक आता देख गोलीबारी शुरू कर दी और तब मुठभेड़ शुरू हुई.
इस महीने की शुरुआत में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार मददगारों को सुरक्षाबलों ने बडगाम से गिरफ्तार किया. 53 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान बीरवाह तहसील के पेथकूत गांव में लश्कर आतंकियों के चार मददगारों को पकड़ा. उनके पास से भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री जब्त की गई. इसमें एके -47 राउंड, डेटोनेटर सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद थे.