दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकामयाब, जम्मू पुलिस ने एक आतंकी को ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार

जम्मू पुलिस ने 8 हैंडग्रेनेड (हथगोले) के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम इरफान हसन वानी है. इन हथगोलों का वह इस्तेमाल जम्मू और नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दौरान इस्तेमाल करने वाला था.

जम्मू पुलिस (Photo credits: ANI)

नई दिल्ली: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुरक्षाबलों को आतंकी हमला करने को लेकर एक बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू  पुलिस ने  8 हैंड ग्रेनेड (हथगोले) के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम  इरफान हसन वानी है. इन हथगोलों का वह इस्तेमाल जम्मू और नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दौरान करने वाला था.

जम्मू जोन के आईजीपी डॉक्टर एसडी सिंह जमवाल के अनुसाार जम्मू के गांधी नगर इलाके में रविवार रात एक बस को रोकन के बाद जब तलाशी ली गई तो बस में बैठे एक आतंकी को 8 ग्रेनेड के साथ हमने गिरफ्तार किया.

 

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इन सभी हथगोलों को आने वाले 15 अगस्त को जम्मू और दिल्ली में धमाका करने  वाला था.  इस आतंकी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गांधी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 8  हैंडग्रेनेड और  60,000 रुपए भी  बरामद किया गया है.

गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी हमला कर सकते है. ऐसी जानकारी खुफिया विभाग ने कुछ दिन पहले ही दी थी. जिस सूचना के बाद देश की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया था. आज उसी का नतीजा है कि ये आतंकी अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नही हो सका

Share Now

\