Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार शाम बादल फटने से आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना बनिहाल तहसील के बांकुट इलाके में हुई. यहां बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें एक जेसीबी मशीन और उसका ऑपरेटर बह गए. अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल के पास बांकुट गांव के ऊपरी इलाकों में बादल फटने से गगरवाह और बांकुट नदियों में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण निर्माणाधीन बांकुट-गुज्जरनार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा एक एलएंडटी मशीन और एक जेसीबी मशीन समेत कई मशीनरी बह गईं.
इसके बाद स्थानीय टीमें और बांकुट से स्वयंसेवी टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव नाले से बरामद किया गया, जिसकी पहचान खारी तहसील के मंजूस इलाके के 28 वर्षीय मशीन हेल्पर जहीर अहमद के रूप में हुई.
ये भी पढें: Himachal Floods Update: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद बाढ़ का कहर, अब तक 32 की मौत, कई लापता
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से एक की मौत
Cloud burst disaster has occurred in Rajgarh, Dist – Ramban (J&K) #13BNNDRF Team carrying out extensive search operation at Rajgarh, Dist – Ramban (J&K) and operation is under progress.@NDRFHQ @ndmaindia @ANI @ddnews_jammu pic.twitter.com/ixo3PGADNj
— 13 NDRF LADHOWAL (@13Bnndrf) September 2, 2024
सामने आया घटना का डरावना वीडियो
بانہال میں سیلابی ریلے سے بھاری تباہی، نوجوان جاں بحق#banihalnews #FlashFlood #Ramban #weather #kashmiruzma #latestnews pic.twitter.com/ibzte84IL0
— Kashmir Uzma (@kashmiruzma) September 2, 2024
बता दें, इससे पहले 26 अगस्त को राजगढ़ तहसील की कुमटे, धर्मा और हल्ला पंचायतों में बादल फटा था, जिससे तंगर और दाड़ी नदियों में अचानक बाढ़ आ गई थी. अचानक आई बाढ़ में छह साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. बाकी चार लोगों की तलाश का अभियान अभी भी जारी है.