जम्मू-कश्मीर: त्राल में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर के दौरान 1 पुलिसकर्मी भी घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिलें में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. हालांकि इस मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के त्राल के दरगानी गुंड गांव में हुई है. इस दौरान पुलिस का एक जवान भी जख्मी बताया जा रहा है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिलें में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. हालांकि इस मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के त्राल के दरगानी गुंड गांव में हुई है. इस दौरान पुलिस का एक जवान भी जख्मी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान सेना ने त्राल में कुछ आतंकियों को घेर लिया और एनकाउंटर शुरू हो गया. जिसके बाद लोगों से इलाके को खाली करा लिया गया है और इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया गया था. आतंकी को घेरने के लिए सुरक्षाबलों ने गांव के सभी प्रवेश द्वार और बाहर जाने के रास्ते को सील कर दिया था.
इस मुठभेड़ में पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हुए. अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा जिले के अरीहल गांव में कल सुरक्षा बलों ने युवकों के एक समूह द्वारा पत्थर फेंके जाने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
बता दें कि 30 अक्टूबर को त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी थी. इनमें से एक की शिनाख्त जैश के मौलाना मसूद अजहर के भतीजे और जैश कमांडर उस्मान के तौर पर हुई थी जबकि दूसरा आतंकी शौकत अहमद स्थानीय था.