मुंबई में नौसेना के निर्माणाधीन युद्धपोत में लगी भीषण आग,1 मजदूर की दम घुटने से मौत
भारतीय नौसेना के लिए मझगांव गोदी में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार शाम आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग को बुझाने का काम जारी है और इस पोत में धुआं फैल गया हैं. एक रक्षा अधिकारी ने आग में फंस गए व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है.
मुंबई. भारतीय नौसेना के लिए मझगांव गोदी में निर्माणाधीन युद्धपोत में शुक्रवार शाम आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर की दमकल सेवा के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने बताया, ‘‘निर्माणाधीन युद्धपोत ‘विशाखापत्त्नम’’ में शाम पांच बजकर 44 मिनट पर आग लग गई. यह आग इस जंगी पोत के दूसरे डेक पर लगी और बाद में इसकी चपेट में दूसरा और तीसरा डेक आ गया.
उन्होंने कहा कि आग को बुझाने का काम जारी है और इस पोत में धुआं फैल गया हैं. एक रक्षा अधिकारी ने आग में फंस गए व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है.
सरकारी जेजे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया, ‘‘ब्रजेंद्र कुमार (23) को अस्पताल मे मृत लाया गया था.’’
बता दें कि घटना की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. यह जहाज प्रोजेक्ट 15 बी का फर्स्ट क्लास युद्धपोत है. केवल मझगांव शिपयार्ड में ही युद्धपोत बनाने की सुविधा है. विशाखापटनम युद्धपोत इस श्रेणी का सबसे बड़ा पोत है. इसका निर्माण अप्रैल 2015 में शुरू हुआ था.