सूरत, गुजरात: गुजरात के शहर में सैकड़ो कंपनियां है, इन जगहों पर लाखों प्रवासी मजदुर काम करते है. अब दिवाली और छट पूजा के लिए ये गांव जाते है. जिसके कारण सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं. रेलवे स्टेशन के बाहर कई किलोमीटर तक यात्रियों की लाइन लगी हुई है.
बताया जा रहा है की लोग 10 से 12 घंटे से लाइन में लगे हुए है. लेकिन रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें जनसैलाब आप देख सकते है. रेलवे ने कई दिनों से स्पेशल ट्रेनों को अलग -अलग स्टेशनों से चलाने का दावा किया था, लेकिन भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है, ट्रेनें कम पड़ चुकी है. ये भी पढ़े:Stampede at Surat Railway Station: दिवाली-छठ पर बिहार जाने के लिए सूरत स्टेशन पर मची भगदड़, अफरा-तफरी में एक व्यक्ति की मौत
उधना रेलवे स्टेशन में उमड़ी लोगों की भीड़
સુરત: ઉધના રેલવે સ્ટેશન પર જનસેલાબ...
વેકેશનને લઈ લોકો વતનની વાટે#surat #udhana #Diwali #railwaystation pic.twitter.com/KnFB8p6c1d
— Benefit News (@BenefitNews24) October 27, 2024
कल से उधना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है. बता दें की पिछले वर्ष सूरत रेलवे स्टेशन पर छठ त्योहार के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के दौरान अफरा तफरी मची गई थी और जिसमें एक की मौत हो गई थी तो वही दो लोग घायल हो गए थे.
बता दें की मुंबई के बांद्रा में भी रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिसके कारण 9 लोग घायल हो चुके है. दिवाली पर सभी शहरों के रेलवे स्टेशनों का यही हाल है.