ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार के मंत्री से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ में बुधवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बंद कमरे में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

Close
Search

ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार के मंत्री से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ में बुधवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बंद कमरे में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

देश IANS|
ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार के मंत्री से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म
ओम प्रकाश राजभर (Photo Credits Instrgram)

लखनऊ, 5 मई : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने राजधानी लखनऊ में बुधवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बंद कमरे में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर अपने बेटों अरुण राजभर और अरविंद राजभर के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे. तकरीबन दो घण्टे की मुलाकात के बाद राजभर ने यह कहकर अटकलों को खारिज करने की कोशिश की कि वह अपने क्षेत्र के कुछ काम के सिलसिले में मिलने के लिए आए थे. वहीं, दयाशंकर सिंह ने भी कहा कि ओपी राजभर विधायक हैं. वो अपने क्षेत्र में कुछ काम से आये थे. उनसे हमारी मुलाकात होती रहती है. वो इस दौरान एक बस डिपो की मांग को लेकर आए थे. हालांकि, उनसे जब राजभर के भाजपा संग आने की संभावना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं.

जब मंत्री से पूंछा गया कि राजभर एक विधायक के तौर पर अपने क्षेत्र के कामकाज के लिए मिलने गए थे तो मंत्री के कार्यालय क्यों नहीं गए? इस पर दया शंकर ने कहा कि कार्यालय में बहुत भीड़ थी, इसी कारण यहीं मुलाकात करनी पड़ी. गेस्ट हाउस मुलाकात के दूसरे मायने भी तलाशे जा रहे हैं. राजभर के दोनों बेटे भी साथ थे, जोकि सुभासपा के पदाधिकारी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि राजभर को अपने क्षेत्र से संबंधित किसी काम के सिलसिले में मिलना था तो उनके बेटे क्यों गए थे? यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब पिछले दिनों राजभर की गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की खबरें सामने आईं थीं. हालांकि, तब सुभासपा प्रमुख ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि वह सपा के साथ बने रहेंगे. यह भी पढ़ें : Europe Visit End: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही सपा गठबंधन में बगावत का दौर शुरू हो गया था. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव बगावत का झंडा बुलंद कर चुके हैं तो दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान का परिवार भी खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहा है. योगी सरकार में मंत्री रह चुके योपी राजभर को लेकर भी लंबे समय से अटकलें लग रही हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
कोरोनावायरस लाइव"sticker">
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change