जम्मू-श्रीनगर: कश्मीर में अलगावादियों के बंद से जन-जीवन हुआ प्रभावित, JK लिबरेशन फ्रंट ने लगाए प्रतिबंध
केंद्र सरकार द्वारा मोहम्मद यासीन मलिक (Mohammad Yasin Malik) के संगठन जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा रविवार को बुलाए गए बंद के कारण कश्मीर में जन-जीवन प्रभावित हो गया.
श्रीनगर: केंद्र सरकार द्वारा मोहम्मद यासीन मलिक (Mohammad Yasin Malik) के संगठन जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा रविवार को बुलाए गए बंद के कारण कश्मीर में जन-जीवन प्रभावित हो गया. सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक के नेतृत्व वाले अलगाववादी समूह जॉइंट रजिस्टेंस लीडरशिप ने बंद का आवाह्न किया है.
इस दौरान दुकानें, अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद हैं और सड़कों से सार्वजनिक परिवहन नदारद है. अंतरजिला परिवहन और रेल सेवाएं भी बंद हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक जवान शहीद, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
श्रीनगर में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है. केंद्र ने शुक्रवार को जेकेएलएफ पर आतंकवाद को बढ़ावा देने तथा राज्य में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर संगठन को गैर कानूनी घोषित कर दिया था.