ओडिशा: चुनाव से पहले CM नवीन पटनायक का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में 33% टिकट महिलाओं को देंगे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान होने में करीब एक घंटा और बाकी है. इससे पहले सीएम नवीन पटनायक ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीजेडी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी सीटें देगी.

सीएम नवीन पटनायक (Photo Credits ANI)

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) की तारीखों के ऐलान होने में करीब एक घंटा और बाकी है. इससे पहले सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीजेडी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट  देगी.

सीएम नवीन पटनायक इस ऐलान को केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33% आरक्षण देगी. उनके इस घोषणा के बाद बीजेडी की पूरी सीट में से 33 फीसदी सीटें महिलाओं को दी जाएगी.

बता दें कि सीएम पटनायक इससे पहले राज्य विधानसभा में संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का प्रस्ताव रख चुके हैं. ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने रविवार शाम पांच बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे, क्योंकि राज्य विधानसभा का कार्यकाल भी पूरा हो रहा .

Share Now

\