Odisha Bandh Today: ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने के बाद पूरे राज्य में भारी आक्रोश फैल गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों और छात्र संगठनों ने आज 17 जुलाई को 'ओडिशा बंद' का आह्वान किया, जिसका प्रदेश में रेल से लेकर यातायात्रा पर व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं.
ओडिशा आज बंद
राज्य में सुबह से ही प्रमुख शहरों भुवनेश्वर, बालासोर, कटक, पुरी और राउरकेला समेत कई इलाकों में दुकानें बंद दिखीं, सड़कों पर केवल विपक्षी नेता और छात्र संगठन प्रदर्शन करते नजर आए. लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी देखी गई. यह भी पढ़े: Balasore Student Self-Immolation Case: राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की, न्याय दिलाने का भरोसा दिया
सड़कों पर विरोध, बाजार बंद
#WATCH | Odisha | Shops remain closed in Bhadrak as several opposition parties are observing an Odisha bandh today in protest against the death of a student of Fakir Mohan (Autonomous) College by self-immolation. pic.twitter.com/MVGHOPczAt
— ANI (@ANI) July 17, 2025
पुरी रेलवे स्टेशन पर लोगों का दिखा विरोध प्रदर्शन
पुरी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस और अन्य दलों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं भुवनेश्वर में अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक और अन्य विपक्षी दलों ने मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
पुरी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस का विरोध
#WATCH | Puri, Odisha: Railway police remove opposition party workers from the railway tracks in Puri as they protest against the state government over the death of a student of Fakir Mohan College by self-immolation. pic.twitter.com/bd7J0KcE7b
— ANI (@ANI) July 17, 2025
सीएम से इस्तीफे की मांग
छात्रा की मौत के बाद विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उच्च शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. कटक में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी ने मोमबत्ती रैली निकालते हुए छात्रा को श्रद्धांजलि दी और घटना में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
14 जुलाई को छात्रा की मौत
दरअसल छात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर 14 जुलाई को आत्मदाह कर लिया था. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक उबाल आ गया है.













QuickLY