पीएम मोदी की मेहनत लाई रंग, 8 वर्षों में तीन गुनी हुई AIIMS की संख्या

केंद्र सरकार ने 8 सालों में देश में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। वो बात चाहे रोड, रेल कनेक्टिविटी की हो या फिर देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव की, इन वर्षों में आम लोगों ने देश में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं

पीएम मोदी की मेहनत लाई रंग, 8 वर्षों में तीन गुनी हुई AIIMS की संख्या
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

केंद्र सरकार ने 8 सालों में देश में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। वो बात चाहे रोड, रेल कनेक्टिविटी की हो या फिर देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव की, इन वर्षों में आम लोगों ने देश में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं. इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में एम्स की संख्या सात से बढ़कर 22 हो गई है. आठ साल पहले देश में एम्स की संख्या सिर्फ सात थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है. यह भी पढ़े: Pharma Sector: सीएम योगी की मेहनत लाई रंग, फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने UP में निवेश के लिए दिखाई उत्सुक

Tweet:

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती

देश में एम्स की संख्या बढ़ने से देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी. पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से भारत आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। भारत आज एशिया में मेडिकल उपकरणों का चौथा बड़ा बाजार बनकर उभरा है.इसके अलावा फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में भारत विश्व का पावर हाउस है। दुनिया की करीब 70 प्रतिशत दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होती है.

स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की तरफ अग्रसर

स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार की विभिन्न पहलों से देश चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभर रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के कई बड़े कदमों का परिणाम है कि आज करोड़ों भारतीयों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है और सस्ते दामों में सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कारवाई जा रही है.

आज हमारा भारत चिकित्सा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि चिकित्सा उपकरणों के मामले में भी न सिर्फ आत्मनिर्भर बना है, बल्कि अब वह स्वास्थ्य से जुड़ी कई दवा-उपकरण का निर्यात भी करने लगा है. भारत में चिकित्सा उपकरण उद्योग में 2025 तक $50 बिलियन तक पहुंचने की क्षमता है. इसके अलावा भारत जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद चौथा सबसे बड़ा एशियाई चिकित्सा उपकरणों का बाजार है और शीर्ष 20 वैश्विक में भी शामिल है.


संबंधित खबरें

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बेहतर सैन्य रणनीति से पाकिस्तान को मिला सटीक जवाब

VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुंबई के दादर में भारतीय सेना और PM मोदी के तारीफ में शिवसेना के लगे पोस्टर, की गई प्रशंसा

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद PM मोदी का वैश्विक अंतरिक्ष सम्मेलन में संबोधन, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

PM मोदी ने टाला क्रोएशिया, नॉर्वे, नीदरलैंड्स दौरा, पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद फैसला

\