Loksabha Ex-MP Bungalow: दिल्ली में 200 से ज्यादा पूर्व सांसदों को सरकारी बंगला खाली करने का दिया गया नोटिस
Credit -Wikimedia Commons

Loksabha Ex-MP Bungalow: दिल्ली के लुटियंस ज़ोन के बंगले खाली करने के लिए 200 से ज्यादा पूर्व लोकसभा सदस्यों को नोटिस भेजा गया है. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनावों में हारनेवाले नेताओं को ये नोटिस भेजा गया है. नियम के अनुसार एक महीने की अवधि पूरी होने के बावजूद सांसदों ने बगंला खाली नहीं करवाया.

जिसकी वजह से इन्हें नोटिस दिया गया है. पूर्व सांसदों को लोकसभा के गृहनिर्माण समिति ने ये नोटिस दिया है. इन पूर्व सांसदों के बंगले खाली करने के बाद नए सांसदों को बंगले दिए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक़ पूर्व सांसदों को पिछली लोकसभा भंग हो जाने के एक महीने के भीतर बंगले खाली करने थे. ये भी पढ़े :तमिलनाडु के राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा की

लेकिन बावजूद इसके मुद्दत समाप्त होने के बाद भी कई सांसदों ने बंगले खाली नहीं किए है. ' टाइम्स ऑफ़ इंडिया ' से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया की पूर्व सांसदों के बंगले खाली नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बंगले खाली करने के लिए पथक भेजा जाएगा.

लोकसभा की हाउस कमेटी सांसदों को आवास आवंटित करती है, जबकि केंद्रीय आवास और नागरिक मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय मंत्रियों को बंगले आवंटित करता है. जानकारी के मुताबिक़ मोदी सरकार-3.0 के शपथ ग्रहण को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक नए मंत्री को बंगला आवंटित नहीं किए गए है.